माफिया अशरफ का साला सद्दाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अशरफ के साले सद्दाम को उसी सेंट्रल जेल-2 में रखा गया है जिसमें उसके बहनोई अशरफ ने तीन साल का समय गुजारा। यहां सद्दाम ने ही जेल स्टाफ से सांठगांठ कर सारी सुख सुविधाएं मुहैया कराई थीं। इसी कारण जेल अधीक्षक समेत जेल व पुलिस के आठ अफसर-कर्मचारी निलंबित हुए थे।
इनमें से गिरफ्तार दो आरक्षी भी इसी जेल में बंद हैं। सद्दाम को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखने के बाद भी जेल प्रशासन की नींद हराम है। इसलिए जेल प्रशासन फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है। सद्दाम का खास गुर्गा लल्ला गद्दी, फुरकान समेत उसके कई साथी भी इस समय इसी जेल में हैं।
हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद सद्दाम खासा बेचैन बताया गया है। अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड से पहले अशरफ का बरेली जिला जेल में सिक्का चलता था। सद्दाम बिना पर्ची के बहनोई से मुलाकात करता था और सामान पहुंचाता था। उमेश पाल की हत्या के बाद हालात बदल गए थे।
होटल-रेस्टोरेंट के तीखे और चटपटे व्यंजनों के बजाय अशरफ के सामने सामान्य कैदियों का खाना ही पहुंच रहा था। सद्दाम को भी अब कैदियों का ही खाना मिल पाएगा। बृहस्पतिवार रात सद्दाम के सामने जो थाली पहुंची, उसमें सादा दाल, सब्जी व रोटी थी।