ट्रेन।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ट्रेनों में यात्रियों के सामान को चोरी करने वाले गिहार गिरोह के तीन शातिरों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से यात्रियों से चोरी किए जेवरात, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। शातिरों ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से लाखों रुपये के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी स्वीकार की है।
बुधवार रात दो बजे के करीब जीआरपी थाने के उपनिरीक्षक कुलवीर सिंह को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रवेश गेट संख्या तीन पर संदिग्ध घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही एसआई टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम को देख तीन युवक भागने लगे। जिन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से सोने की अंगूठी, दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुए।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मैनपुरी के थाना भौगांव स्थित गिहार काॅलोनी निवासी अर्जुन कुमार, गिहार काॅलोनी पत्तापुर रोड निवासी जय कुमार, जिला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद निवासी शैलेंद्र उर्फ कालू बताया। पूछताछ में उन्होंने दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक महिला यात्री का बैग चोरी किए जाने की घटना को स्वीकार किया है। बैग में करीब तीन लाख रुपये के जेवरात थे।
एसएसआई कुलवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक गिहार जाति के हैं। इस जाति के लोगों का मुख्य काम गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना है।