त्रिवेणी एक्सप्रेस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तीन साल के बाद बिलपुर स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव सात अगस्त से होने लगेगा। इससे बिलपुर स्टेशन के आसपास के करीब 50 गांवों के लोगों का टनकपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, प्रयागराज का सफर आसान हो जाएगा। यहां के लोग काफी समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल और कटरा के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस समेत कई जनप्रतिनिधियों ने इस बारे में रेल अधिकारियों को पत्र भी लिखा था।
बिलपुर रेलवे स्टेशन पर मार्च 2020 तक अप-डाउन 14 ट्रेनों का ठहराव होता था। मार्च 2020 में कोरोना काल के दौरान रेल सेवा बंद कर दी गई थी। दिसंबर 2020 में रेल सेवा शुरू हुई तो इन ट्रेनों का ठहराव बिलपुर स्टेशन पर बंद कर दिया गया। बिलपुर समेत आसपास के गांवों के लोगों को इससे काफी समस्या होती थी।
एक मिनट का होगा ठहराव
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेलवे ने टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर 15073/15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस के बिलपुर स्टेशन पर ठहराव को स्वीकृति दे दी है। 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 11:29 बजे और टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 11:59 बजे बिलपुर आएगी। फिलहाल ठहराव एक मिनट का रहेगा। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और नगर के समाजसेवी वैभव पांडेय ने 05273/05274 सदभावना एक्सप्रेस के बिलपुर में ठहराव के लिए भी रेलवे अधिकारियों को लिखा है।