ज्योति मौर्य कहने पर भड़की पत्नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हुई हैं। रोजाना मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। उधर, अयोध्या से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने पति और जेठ पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति और जेठ ने उसे ज्योति मौर्य कहकर तंज कसा।
जानकारी के अनुसार, अयोध्या की नगर कोतवाली इलाके में उसरु की निवासी निशा प्रजापति ने अपने पति और जेठ पर इस बात को लेकर केस दर्ज करा दिया, क्योंकि उन्होंने उसके सहपाठी को पीटा और उसे ज्योति मौर्य कह दिया।
लाइब्रेरी के सहपाठी राहुल की पिटाई करने पर पत्नी निशा ने तीन लोगों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम बरईपारा थाना महराजगंज की मूल निवासी वर्तमान में उसरु में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। मामला 15 जुलाई शाम सात बजे का है।
जब निशा चाय पीने गई तो उसी समय उसके साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाला राहुल भी मिल गया। दोनों बातचीत करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान जेठ प्रेम कुमार प्रजापति व पति अनूप प्रजापति अपने साथ पांच-छह लोगों को लेकर आए और निशा को ज्योति मौर्य कहकर गाली देने लगे।