चौधरी जयंत सिंह।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव खुब्बापुर में नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका द्वारा यूकेजी छात्र को सहपाठियों से पिटवाने का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर कई नेता सवाल उठा चुके हैं। अब फिर से रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए सवाल किया है।
चौधरी जयंत ने पूछा ये सवाल…?
चौधरी जयंत सिंह ने स्कूल में शिक्षिका तृप्ति त्यागी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र को पिटवाने के मामले में भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वे अपने बच्चों को ऐसे स्कूल पढ़ने भेजेंगे?