कुत्तों का जन्मदिन मनाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। आपने लोगों को अपने बच्चों का बर्थडे धूमधाम से मनाते हुए देखा होगा लेकिन, यहां दो कुत्तों का जन्मदिन मनाया गया है। इस दौरान दंपती ने पार्टी का आयोजन भी किया। दंपती ने एलान किया कि वह अपनी जायदाद कुत्तों के नाम करेंगे।
जानकारी के अनुसार, एक निसंतान दंपती ने दो कुत्तों को बच्चों की तरह पाला और एक साल का होने पर उनका जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। बोहित गांव निवासी दंपती श्यामविहारी और रेनू ने अपने एक साल के पालतू कुत्ते लालू और भूरा का जन्मदिन मनाया।
पालतू कुत्ते के जन्मदिन को लेकर परिवार ने शानदार तैयारी की। केक काटने से लेकर पार्टी तक का आयोजन किया। जन्मदिन पार्टी में मेहमानों को भी आमंत्रित किया था। मेहमानों ने जन्मदिन पर कुत्तों को गिफ्ट दिया। खास बात यह रही कि कुत्तों की मालकिन ने उनकी आरती उतारी और उनसे केक कटवाया।