(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर के गुजैनी थाना इलाके के एक स्कूल से लापता छात्रा और फिर बरामद होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बरामद होने के बाद किशोरी ने युवक के साथ ही शादी करने की बात कहते हुए आंतरिक मेडिकल से इनकार किया था। हालांकि अब युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं कराया।
सूत्रों का कहना है कि किशोरी ने बयान में कहा कि आरोपी युवक उसे भाई के एक्सीडेंट की बात कहकर ले गया और बाद में दो साथियों के साथ मिलकर उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया। इस बयान के बाद पुलिस अपहरण के साथ दुष्कर्म की धारा भी जोड़ने की तैयारी कर रही है। साथ ही आरोपी युवक के साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है।
12वीं की छात्रा स्कूल के बाहर से हुई थी लापता
दरअसल, कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में घर से स्कूल गई 12वीं की छात्रा बीते मंगलवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। छात्रा को छोड़ने के लिए उसका भाई स्कूल गया था, लेकिन कुछ ही देर में स्कूल से परिजनों के पास छात्रा के न आने की खबर आई। परिजन स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वह दो दिन से स्कूल नहीं आई।
माता-पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन ने उनसे एक प्रार्थनापत्र पर जबरदस्ती अंगूठा लगवा लिया। हालांकि परिजनों ने एक युवक के खिलाफ अपहरण में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बर्रा विश्व बैंक कच्ची बस्ती में रहने वाले साजन नारंग ने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी 17 वर्षीय बेटी सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए भाई के साथ गई थी।