सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के भरत मिलाप कॉलोनी नाटी इमली की रहने वाले कारोबारी ने दो करोड़ रुपये खर्च करके बेटी सुगंधा पी. अग्रवाल की शादी छह साल पहले बंगलूरू में की थी। सुगंधा ससुराल गई तो पांच करोड़ की मांग और रख दी गई। कहा गया कि पति प्रियंक अग्रवाल को बिजनेस करना है।
मांग पूरी नहीं हुई तो उसे प्रताड़ित किया गया। जानलेवा हमला हुआ। अब सुगंधा ने जैतपुरा थाने की पुलिस को तहरीर देकर बंगलूरू निवासी पति प्रियंक अग्रवाल, सास मीना अग्रवाल, ससुर भगवत अग्रवाल, ननद शैली अग्रवाल और देवर सर्वेश अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सुगंधा पी. अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह 18 जून 2017 को प्रियंक अग्रवाल के साथ कोलकाता में हुआ था। शादी में उनके पिता घनश्याम दास ने 70 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये के जेवर दिए थे। अस्सी लाख और खर्च हुए थे। इस तरह से शादी में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च हो गए थे।
ससुराल जाने के कुछ समय बाद पति प्रियंक ने गुजरात में फैक्ट्री स्थापित करने और कारोबार के लिए मायके से पांच करोड़ रुपये मंगवाने के लिए कहा। मांग पूरी न होने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। मई 2018 में उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद भी प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा तो वह जून 2018 में मायके चली आईं।