मोहम्मद रईस को इसी घर से उठाया गया था।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया सद्दाम शेख का मददगार मोहम्मद रईस पांच दिन से चर्चा में है। रईस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप हैं। रईस की गिरफ्तारी से पूर परिवार सदमे में है। रईस के पिता मोहम्मद हुसैन व मां नूरजहां बिलख रही हैं।
तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामापुर दीनपुरवा निवासी मोहम्मद हुसैन की चचेरी बहन जैतुननिशा पाकिस्तान के कराची शहर में रहती है। वह हुसैन के चचेरे भाई अब्दुल मजीद की सगी बहन है। रईस के चाचा अब्दुल मजीद दो माह के वीजा पर एक माह पहले पाकिस्तान गए हैं। जहां वह अपनी बहन जैतुननिशा के घर पर हैं।
जैतुननिशा के पति मुसाहेब का कराची में कारोबार है। जैतुननिशा आखिरी बार साल 2005 में एक निकाह में तरबगंज के रामापुर आई थी। उसके बाद से वह भारत नहीं आ सकी। परिजनों संग ही मोहम्मद रईस भी बुआ जैतुननिशा से फोन पर बातचीत करता था।
पाकिस्तान के हालात और यहां अपनों पर होने वाले जुल्म की मनगढ़ंत कहानी भी वह बुआ और रिश्तेदारों को सुनाता था। मासूम दिखने वाले मोहम्मद रईस को स्थानीय लोग सीधा व साधारण युवक समझते थे। उसके आईएसआई एजेंट होने के खुलासे से हर कोई हैरान है।