conversion case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना इलाके में रहने वाली एक युवती का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। कंपनी में काम करने वाला एग्जीक्यूटिव उसे शरिया कानून का ज्ञान दे रहा था। पिता को बेटी पर शक होने के बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ।
खोड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती नोएडा की एक कंपनी में काम करती है। वहां पर राहुल अग्रवाल नाम का एक एग्जीक्यूटिव काम करता है। युवती के पिता का कहना है कि राहुल अग्रवाल ने अपना नाम बदलकर कंपनी में काम शुरू किया था जबकि उसका असली नाम राहिल खान है।
वह अब्दुल नाम के युवक के संपर्क में आया था और धर्म परिवर्तन के बाद अन्य लोगों को बदलने के लिए भ्रमित कर रहा था। पांच से छह महीने से उनकी बेटी के व्यवहार में बदलाव हो रहा था। वह अलग अलग तरह की हरकतें करती थी।
शक होने पर पिता ने बेटी से कड़ी पूछताछ की तो उसने कहा कि वह धर्म परिवर्तन कर चुकी है और अब शरिया कानून का ज्ञान ले रही है। उसने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को भी धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। पिता ने पूरे मामले की तहकीकात की तो उनके होश उड़ गए।