सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार की सुबह युवक-युवती एक धार्मिक स्थल के पास अश्लील हरकतें कर रहे थे। ग्रामीणों ने देखा तो दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
मामला बसई मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव का है। यहां सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक धार्मिक स्थल के पास युवक और युवती पहुंचे। वह पहले काफी देर तक यहां पर खड़े होकर बातचीत करते रहे। थोड़ी देर बाद दोनों धार्मिक स्थल के पीछे झाड़ियों की ओर चले गए।
यह भी पढ़ेंः- वीडियो: जिन डंडों से चीनी सैनिकों ने गलवां घाटी पर बोला था हमला, उसी तरह के डंडे लेकर आए थे सत्संगी
कुछ ग्रामीण दोनों की हरकतों पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही युवक और युवती झाड़ियों की ओर पहुंचे, वैसे ही ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। युवक समुदाय विशेष का बताया गया, जबकि युवती थाना क्षेत्र की ही बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ करके जानकारी ली। इसके बाद उन्हें थाने ले गई।