आजम खां (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
नफरती भाषण देने के मामले में सपा नेता आजम खां के खिलाफ शहजादनगर थाने में दर्ज मुकदमे में बुधवार को उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में बहस की, जो अब पूरी हो गयी है। मामले की अगली सुनवाई अब 15 जुलाई को होगी। जिसमें कोर्ट फैसला सुना सकती है। 2019 में सपा नेता आजम खां के खिलाफ शहजादनगर थाने में एडीओ पंचायत
अनिल चौहान नफरती भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। सपा नेता आजम खां इस मुकदमे में जमानत पर चल रहे हैं। अभियोजन और बचाव पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है।
बुधवार को आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट में बहस की, जो पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में फैसले के लिए 15 जुलाई की तारीख नियत की गई है। संभावना है कि कोर्ट 15 जुलाई को अपना फैसला सुना सकती है।
अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र में सुनवाई आज
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बुधवार को गवाह के न पहुंचने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी।