UP: नीची जाति पता लगी तो खाना बनाने वाले को पुलिस कर्मियों ने पीटा, हालत नाजुक; मेडिकल कॉलेज में भर्ती

UP: नीची जाति पता लगी तो खाना बनाने वाले को पुलिस कर्मियों ने पीटा, हालत नाजुक; मेडिकल कॉलेज में भर्ती



थाना कोतवाली नगर, एटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली नगर में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने खाना बनाने वाले की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई से चोटिल युवक को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है। आरोप है जाति जानने के बाद उसकी बुरी तरह पिटाई की गई।

शहर के मोहल्ला लालपुर में किराए के मकान में आरक्षी अंकित, मोहित और आदेश कुमार रहते हैं। इन तीनों ने खाना बनाने के लिए भगवान सिंह निवासी लालपुर को रखा था। भगवान सिंह का आरोप है कि तीन महीने से खाना बनाने का कार्य कर रहा है। जबकि एक महीने का मेहनताना दिया गया। 

यह भी पढ़ेंः- UP: मरीजों के अस्पताल पहुंचाने वाली सरकारी एंबुलेंस खुद बीमार, ट्रैक्टर के धक्के से हो सकी चालू

रविवार सुबह करीब 7 बजे पहुंचकर खाना बनाया और इसके बाद दो माह की शेष रकम मांगी तो कहा कि अब हमें पता चला है कि तू किस जाति का है। तूने हमें जाति बिना बताए ही खाना खिलाकर ईमान खराब कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरक्षी अंकित व मोहित ने पकड़कर बुरी तरह से पिटाई की। इसकी वजह से शरीर पर चोटें आईं हैं। जबकि तीसरा पुलिसकर्मी आदेश ड्यूटी पर गया था।

भगवान सिंह ने बताया कि चोटिल होने के बाद परिजन को बुलाया। तब उन लोगों ने सुबह करीब 9 बजे मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया। उसके तेहरे भाई सोनू का कहना है कि घायल भाई को लेकर कोतवाली नगर गए तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं की गई। आरक्षियों से माफी मंगवाने की बात कहकर हम लोगों को लौटा दिया गया।

कोतवाली देहात में उतरवाए पीड़ित के कपड़े

एक अन्य मामले में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव समदपुरा निवासी अर्जुन सिंह की गांव के ही कुछ लोगों ने शनिवार को पिटाई कर दी। आरोप है कि शिकायत लेकर वह मरथरा चौकी गया तो दरोगा ने हड़काया और थाने भेज दिया। वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित का पुत्र टिंकू रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक से मिला। एएसपी ने कार्रवाई करने के आदेश कर दिए। थाने पर आदेश लेकर पहुंचे तो वहां मिले हेड मोहर्रिर ने प्रताड़ित किया और कपड़े उतरवाए।

यह भी पढ़ेंः- UP: एक ही स्कूल में पति-पत्नी शिक्षक, दोनों का चलता भौकाल; शिकायत पर बीईओ ने शिक्षिका को ही दे डाली धमकी

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरक्षियों द्वारा युवक को पीटे जाने का मामला नहीं है। जानकारी कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मारपीट की शिकायत लेकर आए पीड़ित को कोतवाली देहात में भेजा गया था, लेकिन उसने मुझे ऐसा कुछ भी नहीं बताया है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *