शिक्षिका की संदिग्ध हालत में मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खूबसूरत महिलाओं को हर कोई निहारता है, लेकिन अगर अपनी पत्नी ही बला की खूबसूरत हो तो सबसे पहले वह पति की नजरों में ही चुभने लगती है। पति उस पर कई बंदिशें लगाने लगता है, वह उसे लोगों से मिलने-जुलने नहीं देता। कई मामलों में तो पत्नी का घर से बाहर निकलना तक पति को मंजूर नहीं होता।
अक्सर ऐसे मामलों में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है, लेकिन नवाबाद के पिछोर इलाके में तो खूबसूरत पत्नी की जान ही चली गई। ये मामला खूबसूरत पत्नी पर शक्की पति का वार है या फिर पति के शक के कारण ग्लानि से भरी पत्नी के आहत होने का नतीजा…।
इसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है लेकिन, यहां पत्नी का कसूर बस इतना था कि वह पति की नौकरी जाने के बाद स्कूल में पढ़ाकर उसका साथ देना चाहती थी। बुधवार को पहले दिन वह स्कूल में पढ़ाने जाने वाली थी लेकिन, इससे पहले ही वह अपने ही घर में संदिग्ध हालात में मरी मिली।
हालांकि पत्नी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाई है। लेकिन, विवाहिता के मायकेवाले बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है कि बेटी का पति उसकी सुंदरता के चलते उससे नौकरी नहीं कराना चाहता था।