{“_id”:”67743d7631ae13159704c7c9″,”slug”:”gate-of-the-well-was-visible-from-the-second-floor-during-the-excavation-of-the-stepwell-in-sambhal-2025-01-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: परत दर परत निकल रही बावड़ी की इमारत… दूसरी मंजिल से दिखा कुएं का गेट, खोदाई के बीच निकलने लगी गैस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
sambhal bawadi update
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी का अस्तित्व अब परत दर परत सामने आ रहा है। पहली मंजिल के बाद अब दूसरी मंजिल के कुएं का आधा गेट दिखने लगा है। उसमें से कुछ गैस भी निकल रही है, जिसमें बदबू भी आ रही है। हालांकि, मजदूरों ने बताया कि गैस से कोई असर नहीं है। वहीं, दूसरी ओर से भी कुएं की तलाश में करीब 19 फीट तक खोदाई की जा चुकी है।