bank, atm,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
प्रदेश में बैंक शाखाओं से लेकर बैंक मित्रों तक की संख्या में खासा इजाफा हुआ है लेकिन बैंक एटीएम की संख्या घट गई। इसकी सबसे बड़ी वजह एटीएम परिचालन की बढ़ी लागत है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति में बैंकिंग नेटवर्क के विस्तार और वित्तीय साक्षरता की समीक्षा बैठक में बैंकों द्वारा पेश रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में प्रदेश में बैंकिंग केन्द्रों का विस्तार बढ़ा है। मार्च 2022 में जहां प्रदेश में 1,64,689 बैंकिंग केन्द्र थे, वहीं 2023 में ये संख्या बढ़कर 2,01,587 पहुंच गई। यानी एक साल में यूपी में 36,898 बैंकिंग केन्द्र ज्यादा हो गए।
खास बात ये है कि पिछले एक साल में यूपी में बैंक शाखाओं, बैंक मित्रों और बैंक सखी की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है लेकिन एटीएम की संख्या अचानक घट गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि महज तीन महीने में 549 एटीएम घट गए हैं। इस संबंध में एटीएम परिचालन करने वाली एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एटीएम को लेकर आरबीआई की सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस का पालन करने में परिचालन खर्च बढ़ गया है।
अब एटीएम में चौबीस घंटे गार्ड के अतिरिक्त सुरक्षा संबंधी सॉफ्टवेयरों को अपडेट करने में बैंकों को प्रति एटीएम दो से पांच लाख रुपये का खर्च आ रहा है। इसके अलावा एटीएम में गार्ड की तैनाती अनिवार्य कर दी गई है इसलिए 20 से 45 हजार रुपये महीना प्रति एटीएम खर्च अलग से बढ़ गया है। ऐसे में तमाम बैंकों का फोकस केवल मुनाफे वाले एटीएम पर रह गया है। यानी ऐसे एटीएम, जहां बैंक ग्राहकों की संख्या ज्यादा हो। दूसरे शब्दों में कहें तो जिस एटीएम में एक दिन में न्यूनतम 200 हिट आते हैं, वो अपना खर्च निकाल लेता है।
घाटे वाले एटीएम की समीक्षा कर बैंक या तो उन्हें बंद कर रहे हैं या उन्हें मुनाफे में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कवायद में कुछ ऑफसाइट एटीएम (जो बैंक शाखा के अतिरिक्त लगे हों) बंद किए गए हैं।
समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2022 में प्रदेश में कुल 19207 एटीएम थे, जो दिसंबर 2022 में बढ़कर 19415 हो गए। नौ महीने में 208 एटीएम ज्यादा लगाए गए लेकिन मार्च 2023 में प्रदेश में कुल एटीएम 18866 रह गए। इस तरह तीन महीने में 549 एटीएम कम हो गए।
प्रदेश में बैकिंग नेटवर्क एक नजर में-
बैकिंग केन्द्र मार्च 2022 दिसंबर 2022 मार्च 2023
बैंक शाखाएं 19157 19404 19538
बैंक मित्र 101323 113662 127917
बैंक सखी 25002 32666 35266
एटीएम 19207 19415 18866
कुल नेटवर्क 164689 185147 201587