मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी के गांव पीपरिया के पास थार गाड़ी के अंदर युवक का शव मिला है। युवक के बीच माथे में गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जिस थार गाड़ी में शव मिला है, उसके अभी नंबर भी नहीं आए हैं। युवक की पहचान आगरा के ताजगंज के महुआ खेड़ा निवासी धर्मवीर यादव (24) पुत्र शिवराम यादव के रूप में हुई है। युवक फिलहाल परिवार के साथ आगरा में भगावन टॉकेज में रह रहा था। यहीं पर इसके पिता की मार्केट है। पिता की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
धर्मवीर के पिता जमीदार थे। वह पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। दस दिन पहले ही थार गाड़ी ली थी। इसी के नाम पर यह थार गाड़ी है। युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ अविनेश कुमार और थाना प्रभारी कृपाल सिंह पहुंचे हैं।
फोरेंसिक टीम बुलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी धर्मवीर ने तीन करोड़ की जमीन बेची थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।