गांव में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सिद्धार्थनगर के पथरा थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर दो नाबालिगों के साथ हुई क्रूरता ने मध्यप्रदेश और यूपी के सोनभद्र में हुई पेशाब पिलाने वाली घटना को एक बार फिर ताजा कर दिया। यहां तो दरिंदों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। सोशल मीडिया में जितनी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है, उतना ही लोगों का गुस्सा बढ़ता जा है।
पथरा थाना इलाके के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर दो नाबालिगों को पेशाब पिलाया, बल्कि उनके साथ हैवानियत की गई। पहले पेशाब पीने पर विवश किया गया, फिर हाथ-पैर बांधकर पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया गया।
हैवानों का इससे भी मन नहीं भरा तो हरी मिर्च तोड़कर गुप्तांग में डाल दिया। वीडियो बनाते समय आरोपी हंसते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग परिवार के साथ ही अन्य लोग भी आक्रोश व्यक्त रहे हैं। उन्हें मध्यप्रदेश और सोनभद्र की घटना याद आने लगी।
इसे भी पढ़ें: बेटी की मौत के बाद घटनाक्रम पर बात कर रहे थे परिजन, रोते हुए कातिल भाई ने जुर्म कबूला
दहशत पर दर्द पड़ा कमजोर, कराहते हुए पूरी रात बदले करवट, नहीं खोला मुंह
सिद्धार्थनगर के पथरा थाना क्षेत्र में दो मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बच्चों के साथ कितनी क्रूरता हुई थी, यह सोचकर परिवार के लोग थर्रा जा रहे हैं। उनकी रूह कांप जा रही है। कारण जो बच्चे पूरे दिन खाने की जिद पर अड़े रहते थे।