road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार रात कादरचौक थाना इलाके में निजामाबाद के नजदीक एक ट्रैक्टर और टेंपो की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें टेंपो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने हादसे के बाद दोनों शवों को इधर-उधर ले जाकर छिपा दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो क्षतिग्रस्त टेंपो मिला लेकिन लाशें नहीं मिली। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
उसने दोनों लाशों को गायब कर दिया है। सख्ती से ही पूछताछ के दौरान पुलिस ने चालक की निशानदेही पर एक शव को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ग्राम लभारी निवासी 35 वर्षीय नेम सिंह पुत्र दौलत और ग्राम सिमरा निवासी हाकिम सिंह पुत्र ख्याली राम की मौत हुई है। इनमें नेम सिंह की लाश बरामद हो गई है जबकि दूसरे की लाश को पुलिस तलाश कर रही है।