UP: बरेली से पीलीभीत और उत्तराखंड का सफर होगा महंगा, खाईखेड़ा में टोल दरें तय, जल्द शुरू होगी वसूली

UP: बरेली से पीलीभीत और उत्तराखंड का सफर होगा महंगा, खाईखेड़ा में टोल दरें तय, जल्द शुरू होगी वसूली



खाईखेड़ा टोल प्लाजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नवाबगंज के पास खाईखेड़ा पर टोल प्लाजा बना दिया है। टोल की दरें घोषित करके बोर्ड पर लगा दी गई हैं। टोल वसूली की फर्म चुनने की प्रक्रिया चल रही है। किसी भी दिन से टोल लागू हो सकता है, एनएचएआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय से वसूली के लिए ऑर्डर जारी होना है। 

ऑर्डर जारी होते ही बरेली से पीलीभीत-टनकपुर का सफर महंगा हो जाएगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट बीपी पाठक लगातार मुख्यालय के संपर्क में हैं। किसी भी समय वसूली के लिए आर्डर जारी हो सकते हैं।

ये हैं दरें    

वाहन एक बार  एक दिन के अंदर वापसी एक महीने में 50 एकल यात्राओं के लिए
कार, जीप, वैन, हल्के मोटर वाहन 70 105   2310
हल्के कामर्शियल वाहन 110   170   3730
ट्रक या बस     235   350 7820
कामर्शियल वाहन (4-6 धुरीय) 370 550   12260
कामर्शियल वाहन (7 धुरीय व उससे ज्यादा) 450 670 14225

(टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में रहने वाले व्यक्तिगत वाहनों के 330 रुपये प्रति महीने के हिसाब से टोल देना होगा)



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *