प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
सहारनपुर जनपद के पुवांरका में चकहरेटी स्थित बाल गृह (बालिका) में सही खाना और अन्य सुविधाएं न देने तथा छेड़खानी का आरोप लगाकर बालिकाएं धरने पर बैठ गईं। शुक्रवार को 11 बालिकाओं की हालत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया गया। वहीं, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराई, जिसमें छेड़खानी के आरोप झूठे निकले, लेकिन अन्य आरोप सही मिलने पर चार कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई।
बाल गृह (बालिका) में सही खाना न मिलने, गर्मी में सभी कमरों में कूलर न लगा होने और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को बालिकाएं धरने पर बैठ गईं, जिनमें से 11 की हालत बिगड़ गई, जिन्हें जनता रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। इसके बाद सभी को बाल गृह (बालिका) भेजा गया। बालिकाओं द्वारा लगाए आरोपों की जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय ने समिति का गठन कर कराई।
यह भी पढ़ें: UP: सहारनपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, शाकंभरी रेलवे लाइन के लिए दो करोड़ रुपए जारी