थानाध्यक्ष ने लौटाई मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में आए कैंसर पीड़ित किसान की दो महीने पहले बाइक चोरी हो गई। पीड़ित अपनी बाइक बरामदगी के लिए थाने के चक्कर काट रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से नई बाइक नहीं खरीद पा रहे थे। इस पर थाना एमएम गेट के एसओ केपी ने पहल की। थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से रकम जुटाकर एक बाइक खरीदकर पीड़ित को दी। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
गले का है कैंसर
सिकंदरा क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय सत्यप्रकाश किसान हैं। उनको गले का कैंसर है। एसएन मेडिकल काॅलेज में इलाज करा रहे हैं। सप्ताह में दो बार कीमो थैरेपी कराने अस्पताल आते हैं। 12 जून को स्पलेंडर बाइक खड़ी करने के बाद थैरेपी कराने गए थे। लौटकर आए तो बाइक नहीं थी। चोरी हो गई। सत्यप्रकाश परेशान हो गए।
ये भी पढ़ें – धमाकेदार साउंड और रात का अंधेरा: बीच सड़क पर बेटी का बर्थडे मना रहा था परिवार, भूले सभी नियम; Video हुआ वायरल