गिरफ्त में संदिग्ध सद्दाम और रिजवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त दो संदिग्धों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस का दावा है कि दोनों को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय बुलाया गया। पूछताछ में दोनों ने कुबूल किया कि आतंकी संगठनों अलकायदा, अंसार गजवातुल और हिजबुल आदि से प्रभावित हैं।
शरिया कानून लागू कर भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का मंसूबा पाले हैं तथा सोशल मीडिया के जरिये अपनी मुहिम को चला रहे हैं। एटीएस दोनों से पूछताछ कर रही है। उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ते को सूचना मिली कि गोंडा के पठानपुरवा का रहने वाला सद्दाम शेख (38) बंगलुरू में किसी एनटीसी नाम की कंपनी में चालक है।
वह आतंकी संगठनों से जुड़ा है और देश विरोधी मंसूबे बनाकर कोई बड़ी घटना करने के फिराक में है। मॉनीटरिंग से यह भी सामने आया कि सद्दाम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और वह आतंकी संगठनों के समर्थन में उग्र पोस्ट करता रहता है। इस पर उसे नोटिस देकर एटीएस मुख्यालय बुलाया गया।