UP: महिला के हाथ-पैर चारपाई पर बांधे और चाकू से किए वार पर वार, आखिरी सांस तक मारा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज। लेन देन के विवाद में हाथ पैर बांध कर हत्यारोपियों ने सहावर में सलमा 38 वर्ष पत्नी मुराद मियां निबासी मोहल्ला काजी कस्वा व थानां सहावर समय करीब बुधबार रात्रि 02:00 बजे गले पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पति मुराद मिया उम्र 40 वर्ष के हाथ व बगल में चाकू से प्रहार किया।
पुलिस ने 3 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमे कासिम उम्र करीब 40 वर्ष – बबलू उम्र करीब 32 वर्ष – इमरान पुत्रगण अब्दुल शाहिद उर्फ बिन्दु निवासी मेन चौराहा कस्वा थानां सहावर हैं।एक और आरोपी सहीद अड्डा ओर चिकन की दुकान चलाता है। घर पर ही घटना के शिकार मुराद मिया भी चिकिन की दुकान लगता है।
मेन चौराहा पर लोगो द्वारा बताया गया है कि कुछ पैसों के लेन देन का मामला था। पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरिक्षण किया है।थाना पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद महिला के सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं घायल मुराद मियां को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है।