अभी तक यह छुट्टी सिर्फ बेसिक स्कूलों में होती थी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
माध्यमिक विद्यालयों में तैनात महिला शिक्षिकाओं के लिए करवा चौथ व्रत का अवकाश घोषित किया गया है। इसकी मांग लंबे समय से शिक्षक संगठन कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इससे संबंधित आदेश बुधवार को जारी किया।
उन्होंने यह भी कहा है कि क्षेत्र विशेष में हरतालिका तीज या हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी/ललई छठ, ज्यूतिया व्रत/अहोई अष्टमी व्रत रखने वाली महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राचार्य छुट्टी स्वीकृत करेंगे। बता दें कि बेसिक विद्यालयों में करवा चौथ का अवकाश पहले से दिया जा रहा है। इस फैसले से महिला शिक्षकों में खुशी की लहर है। उधर कर्मचारी संगठनों ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।