अली अहमद और अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कसारी मसारी के रहने वाले मो.अफजल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अतीक के बेटे अली व उसके गुर्गों ने उससे तीस लाख की रंगदारी मांगी है। करेली के ऐनुद्दीनपुर में उसके खेत को अतीक गिरोह के लोग कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने संदेश भेज धमकी दी है कि खेत पर प्लॉटिंग करानी है। रास्ते से हट जाओ नहीं तो मार देंगे। अली के गुर्गों ने उससे एक सादे कागज पर दस्तखत भी करवा लिया है। करेली थाने में अली व असाद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कसारी मसारी में अतीक के घर के पास रहने वाले मो.अफजल करेली के ऐनुद्दीनपुर में खेती करता है। करेली में जमीन की कीमत बढ़ गई है। इसी लालच में अतीक के बेटे अली और गुर्गे असाद ने अफजल के खेत पर नजर गड़ाई थी। वे काफी पहले से कह रहे थे कि अफजल जमीन उन्हें बेच दे, लेकिन वह तैयार नहीं था।
सात अगस्त को सुबह अफजल को पता चला कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। वह अपने भतीजे अमीर हमजा के साथ पहुंचा तो कब्जा करने वाले वहां से हट गए। आधा घंटे के बाद अफजल व उसका भतीजा वहां से घर लौटने लगे। इसी बीच रास्ते में चकिया का फैजान, हटवा का अल्तमस व एक अज्ञात ने उसकी बाइक रोक ली।