हादसे के बाद जमा लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार दोपहर को हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक ही परिवार के तीन मासूमों की जान ले ली। यहां बुढ़ाना थानाक्षेत्र के रसूलपुर दभेडी गांव में भट्टे के पथेर में गहरे गड्ढे में गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना से परिवार शोक में डूबा है।
गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी हुसैन का बेटा फैसल (6), असद (8) व आरिफ का बेटा एहसान (8) सुबह भट्टे पर खेलने गए थे। बारिश के पानी में खेलते खेलते वे गहरे गड्ढे में गिर गए। उनकी मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी प्रकार उन्हें निकाला गया तीनों बालक कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाए गए। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक छाया है ।परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।