सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुरादाबाद के कुंदरकी में तीसरे दिन यानि सोमवार को भी युवती प्रेमी के घर में डेरा डाले हुए है। युवती प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी है और शादी न होने पर जान देने की बात कह रही है।
गौरतलब है कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का गांव में प्रेमी युगल की तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताते है कि युवक का क्षेत्र के ही दूसरे गांव की युवती से रिश्ता तय हो गया था।
जब युवती इसकी जानकारी हुई तो वह शनिवार सुबह आठ बजे गांव में ही अपने प्रेमी युवक के घर पर पहुंच गई। युवती बोली कि मैं अपने प्रेमी से ही शादी करूंगी, नहीं तो जान दे दूंगी। वहीं तीन दिन से युवक भी अपने घर पर नहीं आया है।
बताते है कि गमजदा युवती सही तरीके से खाना भी नहीं खा रही है। युवती के पिता ने कुंदरकी पुलिस को तहरीर भी दी है, लेकिन पुलिस भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उधर प्रेम-प्रसंग का यह मामला ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।