राहुल सुसाइड केस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ड्रीम इलेवन में डेढ़ करोड़ रुपये जीतने वाले राहुल शुक्ला की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है। एक माह बाद परिजनों को उसकी किताब के बीच में मिले सुसाइड नोट से यह खुलासा हुआ कि उसे प्रेम संबंध को लेकर गांव के एक युवक और युवती ने भड़काया था। इससे वह बेहद क्षुब्ध था।
मृतक के पिता ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मऊ थाना इलाके के मोहिनी गांव निवासी रामकल्याण शुक्ला ने गांव के चिराग शुक्ला, प्रिया शुक्ला और रमा शुक्ला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा लिखाया है।
उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में यह नाम हैं जो राहुल ने लिखकर एक किताब में दबा दिया था। पिता को विश्वास नहीं था कि राहुल ऐसे खुदकुशी कर सकता है, क्योंकि ड्रीम इलेवन में डेढ़ करोड़ रुपये जीतने के बाद उसने प्रापर्टी और कार आदि खरीद ली थी। राहुल की मौत के बाद परिवार टूट गया है। वह 23 जून को घर में फंदे पर झूल गया था।
रामकल्याण ने बताया कि तेरहवीं संस्कार के बाद घर में उसकी किताब को देख रहे थे, जिसमें यह सुसाइड नोट मिला है। उसने लिखा है कि गांव में युवती से प्रेम संबंध थे, जिसको चिराग शुक्ला व रमा शुक्ला ने भड़का दिया था। युवती ने रिश्ता तोड़ दिया था।