UP: लूटने के लिए बन गए सिपाही…फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर करते वसूली, दो गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सिपाही का फर्जी परिचय पत्र बनवाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को थाना एत्माद्दौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी परिचय पत्र, मोबाइल में खाकी वर्दी में खिंचवाया फोटो व दो तमंचे बरामद किए हैं। वह कार से थानों के आसपास मंडराते थे। थाने आने वाले फरियादियों को फंसाकर उनसे वसूली करते थे। उनके विरुद्ध धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि एक युवक खुद को पुलिसकर्मी बताकर थाने के काम कराने का ठेका लेता है। इस पर पुलिस टीम ने छानबीन के बाद ताजगंज के कामरान उर्फ सुहैल और उसके साथी काली नगर, फतेहाबाद निवासी सचिन कुमार को पकड़ लिया। आरोपियों की कार पर प्रयागराज का नंबर था। कार के कागजात भी नहीं मिले हैं। पुलिस ने कार को सीज कर दिया। कार चोरी की प्रतीत हो रही है।
यह भी पढ़ेंः- युवती की छोटी सी भूल: युवक से हुई दोस्ती फिर बढ़ीं नजदीकियां, आगे मंगेतर ने जो किया…जीते जी मर गई वो
फर्जी आईडी, मोबाइल में वर्दी पहने फोटो
डीसीपी सिटी ने बताया कि कामरान से एक फर्जी परिचय पत्र पुलिस के सिपाही का मिला। इसमें उसकी फोटो भी लगी थी। कामरान नाम भी लिखा था। इस बारे में पूछने पर आरोपी ने बताया कि उसने लैपटॉप की मदद से परिचय पत्र बनाया था। वह परिचय पत्र दिखाकर लोगों पर रौब गांठता था।
यह भी पढ़ेंः- यात्रीगण ध्यान दें: उर्स मेले के लिए रेलवे चलाएगा दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें स्टेशन और समय सारिणी
खुद को पुलिसकर्मी बताकर वसूली करता था। उसके मोबाइल में पुलिस की वर्दी में फोटो भी मिलीं। वह यह नहीं बता पाया कि वर्दी कहां से लेकर आया था? वहीं उसके साथी सचिन पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। इनमें जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट के मामले हैं। वह फतेहाबाद पुलिस का वांछित भी है।