सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नवविवाहित दंपती फंदे पर लटक गए। जिसमें पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को बचा लिया। विवाहिता के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के थाना बिलसंडा इलाके के गांव बबुरा के रहने वाले श्यामू की शादी दो माह पहले सुखरानी से हुई थी। घरेलू कलह के चलते मंगलवार रात सुखरानी ने घर के ही कमरे में कुंडे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बुधवार की सुबह जानकारी लगने पर पति श्यामू ने भी गांव में ही घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
उसे बिलसंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। जिसके बाद नवविवाहिता ने मंगलवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।