जाम के दौरान अधिवक्ताओं से वार्ता करते एडीएम जय प्रकाश और एएसपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
खलीलाबाद के तहसीलदार के तबादले की मांग कर रहे अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को तहसील और कलक्ट्रेट के गेट पर सुबह 11 बजे ताला जड़ दिया। शाम 6:45 बजे ताला खोला गया। करीब पौने आठ घंटे तक डीएम संदीप कुमार कलक्ट्रेट परिसर में कैद रहे। उनके साथ सीडीओ संत कुमार और सीएमओ डॉ अनिरुद्ध सिंह भी परिसर में मौजूद थे। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग भी करीब आठ घंटे तक जाम रखा। इस दौरान उन्होंने राहगीरों से हाथापाई भी की। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है।
जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता कुछ समय से खलीलाबाद के तहसीलदार पर फाइल पर हस्ताक्षर न करने और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए तबादले की मांग कर रहे हैं। इसकी शिकायत वे डीएम संदीप कुमार से कर चुके हैं। कार्रवाई नहीं होने से नाराज अधिवक्ता बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे के करीब सदर तहसील पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया।
इसके बाद उन्होंने खलीलाबाद-मेंहदावल मार्ग जाम कर दिया और कलक्ट्रेट पहुंच गए। बगैर किसी से कोई बात किए उन्होंने कलक्ट्रेट गेट पर भी ताला लगा दिया। देर शाम अधिवक्ताओं के हटने के बाद अधिकारियों ने कलक्ट्रेट का ताला खुलवाया। इसके बाद डीएम, सीडीओ, सीएमओ और अन्य अधिकारी व कर्मचारी बाहर निकल पाए।