इरफान सोलंकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में आजगनी समेत अन्य मामलों में जेल भेजे गए इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों पर एक और रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि सपा विधायक के इशारे पर उनके गुर्गों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एपिफिनी स्कूल की 100 करोड़ की संपत्ति दूसरे के नाम कर दी।
अब उस जमीन को बेच रहे हैं। मामले में डायोसिसन ट्रस्ट एसोसिएशन के डायरेक्टर रेवंड जॉनसन टीजन ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेवंड जॉनसन टीजन ने बताया कि 2003 से कंपनी के डॉयरेक्टर हैं।
आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी के संरक्षण में मोहम्मद सलीम उर्फ बिरयानी ने दो साथियों व मोहित कुमार के नाम द चर्च ऑफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन नाम से एक ट्रस्ट उन्नाव में रजिस्टर्ड कराया। दुर्योधन और दीपक कुमार को फर्जी डॉयरेक्टर बताते हुए 100 रुपये के स्टांप पर ट्रांसफर डीड बनवा ली।