अली अहमद और अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के खिलाफ एक दिन पहले दर्ज हुए 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। मामला कूटरचना से संबंधित है, ऐसे में दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जाएगी।
करेली निवासी दानिश शकील ने एक दिन पहले मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी बहन गजाला बेगम निवासी रसूलपुर की जीटीबी नगर स्थित बेशकीमती जमीन कब्जाने की नीयत से अली समेत अन्य आरोपियों ने फर्जी कागजात तैयार किए और रंगदारी मांगी। जमीन के आगे जबरन दो दुकानें भी बनवा लीं।
पुलिस ने अली के अलावा दो सगे भाइयों मो. फैज व मो. सैफ के साथ ही परवेज अख्तर अंसारी व दो अन्य सगे भाइयों शमीम मौलाना व महफूज मंसूरी पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के बाद अली का बी वारंट जारी कराया जाएगा। एसीपी करेली श्वेताभ पांडेय ने बताया कि विवेचना की जा रही है।