मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के बंथरा के खसरवारा गांव में रविवार रात एक पेट्रोल पंप के मैनेजर मुन्नीलाल रावत (50) ने घर पर ही फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में लिखा…साथी कर्मचारी प्रताड़ित करते हैं..जीना दूभर कर दिया है…इसलिए जान दे रहा हूं..मेरे मरने के बाद इन दोनों को जेल भेजा जाए…।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने पंप मालिक भल्ला को भी आरोपी बनाया है। खसरवारा गांव निवासी मुन्नीलाल रावत उन्नाव जिले में सोहरामऊ थानाक्षेत्र में भल्ला फार्म स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे।
रविवार रात को वह कमरे में सोने चले गए थे। सुबह करीब छह बजे जब उनकी भतीजी खुशी की नींद खुली और वह कमरे में गई तो देखा कि मुन्नीलाल फंदे पर लटक रहे थे। परिजनों ने उनको फंदे से उतारा, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले हरिशंकर यादव और कैशियर संदीप यादव पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। उसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया।