सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बदायूं में प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है। एक युवक को अपनी साली से प्यार हो गया। युवती भी उसे दिल दे बैठी। 25 अगस्त की रात युवक अपनी ससुराल में रुका। रात में उसकी साली ने पेट दर्द का बहाना बनाया। युवक ने उसे दवाई दिलाने के बहाने रात में ही लेकर चला गया। इसके बाद नहीं लौटा। इस मामले में एक महीने बाद ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी युवक बिसौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी ससुराल दातागंज कोतवाली के एक गांव में है। थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक युवक 25 अगस्त को पत्नी को लेकर अपनी ससुराल आया। रात में यहीं रुका। रात को उसकी साली ने पेट दर्द का बहाना बनाया। इस पर उसके जीजा ने भी ड्रामा शुरू कर दिया। वह साली का इलाज कराने के लिए ससुराल वालों से झगड़ने लगा।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: 1600 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रिंग रोड, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत