विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी के सात फेरों के बाद पति की हैवानियत का खुलासा हुआ तो नव विवाहिता हैरान रह गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुहागरात को पति ने ब्लू फिल्म दिखाकर संबंध बनाए। इसके बाद वो हर रात जिद करने लगा कि मोबाइल में ब्लू फिल्म देखनी होगी। पति की ये हरकत पीड़िता से बर्दाश्त नहीं हुई। हालांकि पीड़िता ने समझाने की कोशिश की मगर पति उसे जबरन ब्लू फिल्म देखने को मजबूर करने लगा। ये रार इतनी बढ़ गई कि 3 माह में ही शादी टूट गई।
पत्नी का आरोप है कि पति उसे जबरन ब्लू फिल्म देखने को मजबूर करता है। समझाने की कोशिश की मगर हल नहीं निकलने पर मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस के कहने पर रविवार को पति-पत्नी दोनों काउंसिलिंग में पहुंचे थे। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति शादी के बाद से रोज उसे अपने मोबाइल में ब्लू फिल्म दिखाता है। समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। विरोध करने पर पति ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें – UP: धार्मिक स्थल के पीछे झाड़ियों पर इस हाल में थे युवक-युवती, पहुंच गए ग्रामीण; देखकर शर्म से फेर लीं आंखें