सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक हर्षद मेहता ने शेयरों की कीमत फर्जी तरीके से बढ़ाकर हजारों करोड़ का घोटाला कर दिया। आज जालसाजों ने सोशल मीडिया को ही ‘हर्षद मेहता’ बना दिया है। इसके जरिये वे हजारों कंपनियों की कीमत फर्जी टिप्स देकर बढ़ा रहे हैं। कीमत चढ़ते ही सिंडीकेट शेयर बेचकर बाहर निकल जाता है और निवेशक लुट जाते हैं।
बाजार नियामक सेबी ने एक साल में 17 शहरों के 47 ठिकानों पर छापा मारकर इस खेल का भंडाफोड़ किया हैै। सोशल मीडिया के मोहपाश में बंधे निवेशकों को फंसाकर लूटने वालों का सिंडीकेट यूपी, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल तक फैला है।
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने घटिया और गुमनाम शेयरों की कीमतें फर्जी तरीके से बढ़ाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। सेबी के मुताबिक सालभर में 17 शहरों के 47 ठिकानों से चल रहे रैकेट को ध्वस्त किया गया है। दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता के अलावा नोएडा, कानपुर, लखनऊ और गाजियाबाद में भी रैकेट सक्रिय है।
जांच में पता चला कि इन शहरों में चल रहे संस्थान गलत तरीके से लाभ अर्जित करने के लिए धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल थे। सेबी के मुताबिक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म को शेयर घोटाले का सबसे मुफीद हथियार बना लिया गया है।