Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने आगरा में विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान दोनों के पोस्टर लगाकर प्रतीकात्मक युवकों को गधे पर बैठाया गया और यात्रा निकाली गई।
ये यात्रा एमजी रोड से होती हुई मानसिक स्वास्थ्य संस्थान पहुंची, जहां दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के एक वैन तमिलनाडु जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों को रस्सियों से बांधकर आगरा लाया जाएगा।