जांच कर रही पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हंडिया थाने में तैनात दो सिपाही समेत तीन लोग शनिवार रात भदोही में गिरफ्तार कर लिए गए। वह गोपीगंज के छतमी के पास स्थित एक ढाबे में अवैध वसूली करने पहुंचे थे। तीनों को जेल भेज दिया गया है। मौके से आरोपियों का एक साथी नीली बत्ती लगी सफारी लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
राकेश बाजपेयी छतमी का रहने वाला है। वह छतमी सर्विस रोड पर ही बाजपेयी ढाबा का संचालन करता है। उसने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2.45 बजे के करीब उसके ढाबे पर चार लोग आए। उन्होंने ढाबे का वीडियो बनाते हुए बताया कि वह लखनऊ से जांच करने आए हैं।
उन्होंने होटल में ही खाना खाया और फिर वेटर व कारीगरों का नाम-पता नोट किया। फिर पांच लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर फंसाने व होटल बंद कराने की धमकी दी। उसने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो एक लाख रुपये देने को कहा।