मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के प्रेमनगर के राजीव नगर इलाके में हाईस्कूल की एक छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के अंदर कमरे के भीतर पड़ा हुआ था। परिजनों का कहना था कि वह लोग बाहर गए हुए थे। लौटकर आने पर छात्रा अचेत हाल में जमीन पर पड़ी थी। पंखे पर चुनरी लटकी हुई थी।
उन लोगों ने आत्महत्या की आशंका जताई लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस को पिता पर ही हत्या करने का शक है।
राजीव नगर निवासी विनोद अहिरवार सिलाई का काम करते हैं। उनकी इकलौती बेटी दीक्षा (15) निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। विनोद ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम 6 बजे दीक्षा को अकेला छोड़कर वह लोग बाहर गए थे। पत्नी रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के यहां खाना बनाने गई थी।
रात करीब आठ बजे जब वह लौटकर आए तब दीक्षा बेसुध हाल में जमीन पर पड़ी थी। उसे लेकर वह लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिजनों की पूरी कहानी ही पलट दी।