मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर में गैर समुदाय के युवक के होटल में युवती के साथ रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए हिंदुत्व सर्पोपरि संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। होटल से निकल रहे युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
युवती के न मिलने पर होटल कर्मचारियों पर युवती को निकाल देने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ आलोक सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
थाना बंडा के एक गांव की युवती के गैर समुदाय के युवक के साथ होटल में होने की भनक लगने पर हिंदुत्व सर्वोपरि संगठन के संजय मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राकेश पासवान, अंचल चौहान, धनंजय मिश्रा, सूरज बाथम, कमल, आशीष राठौर आदि वहां जा धमके।
गैर समुदाय के युवक और युवती के होटल के कमरे में होने को लेकर उनकी मैनेजर से नोकझोंक हुई। हंगामा कर रहे लोगों ने होटल से निकलते वक्त युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसे फिर से होटल में ले गए।