नाजिम नाम के युवक ने लगाया स्टेट्स
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बंजरिया में कांवड़ यात्रा गुजरने के बाद माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। दरअसल गांव में कांवड़ यात्रा को लेकर मामूली विवाद था। पुलिस बल की मुस्तैदी में कांवड़ियों का जत्था रविवार शाम गंगाजल लेने कछला रवाना हो गया। एक धर्मस्थल के पास से ढोल बजाते जत्था निकाला गया। इसके बाद दूसरे पक्ष के कुछ खुराफाती लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली।
एक समुदाय से खुद को जोड़कर लिखा कि साहब किसी से दबके नहीं रहेंगे, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर देखो किसमें कितना है दम। पोस्ट के साथ ही एक मातमी जुलूस की वीडियो शेयर की गई है। सोशल मीडिया पर की गईं पोस्ट में कई युवक खड़े दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दहेज के दानव ने ली जान: मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता…युवती ने कर ली आत्महत्या; वीडियो में रो-रोकर बयां किया दर्द
पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया
भड़काऊ पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने रोष जताते हुए एडीजी व आईजी समेत पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर वीडियो डालकर शिकायत की। इस पर हाफिजगंज थाना पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने दबिश देकर नौ लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि नामजद आरोपी अभी फरार हैं।