ऑडियो वायरल
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो से प्रशासन में खलबली मची हुई है। ’25 हजार रुपये डीएम साहब को दिया, 25 हजार सीडीओ को भी देकर आया। जो सहयोग करेगा उसका हम भी सहयोग करेंगे, जो नहीं करेगा उसका हम भी नहीं करेंगे। जैसे प्रधान जसरथपुर का और प्रमोद का हुआ वैसा ही होगा…’ वायरल ऑडियो डीपीआरओ अविनाश चंद का बताया गया है। इस मामले में एक आरएसएस कार्यकर्ता ने शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से भी की है, जिसमें ये ऑडियो भी संलग्न किया गया है।
ये है मामला
मामला विकास भवन के पंचायत राज विभाग से जुड़ा हुआ है। विभाग के सर्वेसर्वा डीपीआरओ अविनाश चंद एक पंचायत सचिव से हो रही बातचीत में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों पर रुपये लेने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वे ऑडियो में साफ कह रहे हैं कि अगर पंचायत सचिव उनका सहयोग नहीं करेंगे तो वे भी उनका सहयोग नहीं करेंगे। किसी कर्मचारी की शिकायत के संबंध में ये पूरी बातचीत हो रही थी, जिसकी जांच चल रही है। ये बातें भी ऑडियो से ही स्पष्ट हो रही हैं। इतना ही नहीं डीपीआरओ अपनी बात का दबाव बनाने के लिए ये भी कह रहे हैं कि अगर सहयोग नहीं करोगे तो जैसे ग्राम प्रधान जसरथपुर और पंचायत सचिव प्रमोद कुमार के साथ हुआ वैसा ही होगा।
ये भी पढ़ें – UP: ससुराल में दामाद कर बैठा ये गलती, सास-ससुर संग पत्नी ने मिलकर किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती