निकाह… तलाक… हलाला, निकाह और फिर तलाक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय युवती पिछले आठ साल में तीन बार निकाह, तीन बार तलाक और एक बार हलाला झेल चुकी है। अब पति फिर से दबाव बना रहा है कि पहले उसे हलाला की रस्में करनी होगी।
इसके बाद ही वह तीसरी बार निकाह करेगा। जिससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस प्रार्थना पत्र देकर पति और अन्य ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि 29 नवंबर 2015 को उसका निकाह बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुआ था।
निकाह के बाद पति और सास ससुर समेत अन्य ससुरालियों ने दहेज के लिए उसने परेशान करना शुरू कर दिया था। 10 अक्तूबर 2019 पति ने उसे तीन तलाक देकर संबंध खत्म कर लिए थे। इसके बाद उसे मायके छोड़ दिया गया था। पीड़िता और उसकी मांग की गुहार पर पति ने कहा कि वह उसे साथ रख लेगा।
इसके लिए उसने पहले किसी दूसरे व्यक्ति से निकाह करना होगा। जब वो तीन तलाक देगा, तब ही फिर से निकाह करूंगा। पति ने तीन मार्च 2020 को अपने मौसेरे भाई से पत्नी का निकाह करा दिया। तब उसने हलाला के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।