बी एल संतोष (फाइल फोटो)
– फोटो : Social Media
विस्तार
भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोशल मीडिया पर अपनी ताकत बढ़ाएगी। सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष (इंडिया) पर भी हमला बोला जाएगा।
पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्लेटफार्म के जरिये चुनाव प्रचार के टिप्स देने 27 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला होगी।
ये भी पढ़ें – यूपी के लिए भाजपा का प्लान: सवा करोड़ मतदाता बढ़ाने के लिए चलाएगी ‘वोटर चेतना महाअभियान’
ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सीएम योगी सहित 40 नेता-मंत्री करेंगे प्रचार
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का महत्व बताने के साथ ही उसके सकारात्मक उपयोग के गुर सिखाएंगे। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार करने, विपक्ष पर हमलावर रहने, पार्टी के कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने का भी प्रशिक्षण देंगे।
सोशल मीडिया के जरिये अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने पर भी जोर दिया जाएगा। चुनाव में प्रचार और बैठकों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग पर भी जोर दिया जाएगा।