थाना ताजगंज, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में संपत्ति के लिए जीजा व उसके दो भाइयों ने फिरोजाबाद निवासी साले धर्मवीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों जेल में हैं। उधर, भाई की अंत्येष्टि के बाद से बहन लापता है। चचेरे भाई ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आगरा के थाना ताजगंज अंतर्गत गांव महुआ खेड़ा निवासी धर्मवीर यादव 20 की उसके फौजी जीजा व दो भाइयों ने करोड़ों की प्रॉपटी के लिए 28 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक के जीजा योगेश, अक्षय दोनों फौजी व बड़े भाई राजेश निवासी लांघई थाना नगला सिंघी को जेल भेजा था। मृतक धर्मवीर के चचेरे भाई दीपक कुमार ने बताया कि चचेरे भाई धर्मवीर के दाह संस्कार के बाद से ही उनकी चचेरी बहन उमा जो आरोपी योगेश की पत्नी है, गायब है।
यह भी पढ़ेंः- नौकर ने की दरोगा दिनेश की हत्या: बोला- बेटी की फीस भरनी थी, सैलरी मांगी तो कर दी मेरी बेइज्जती; इसलिए मार दिया
उनकी बहन उमा को आरोपी योगेश का मामा, बहन व मौसा अपने साथ ले गए थे। न तो बहन से उनकी बात कराई जा रही और न मिलवाया जा रहा है। दीपक यादव ने चचेरी बहन की हत्या की आशंका जताते हुए योगेश के रिश्तेदारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ कृपाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवाहिता को बरामद कर परिजन को सौंप दिया है।