थाना ताजगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मनी एक्सचेंजर को गोली मारकर बदमाश 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ले गए। जांच में पता चला कि बदमाश मंगलवार को सुबह ही आ गए थे। वह संचालक के ऑफिस से बाहर उसके आने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद रात में लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। पुलिस को आशंका है कि वारदात दिल्ली एनसीआर के गिरोह ने की है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए छह टीमें लगाई गई हैं।
वारदात ताजगंज थाना क्षेत्र के बंसल नगर में मंगलवार रात आठ बजे हुई थी। सफेद स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने जेआर फॉरेक्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रचित क्वात्रा को गोली मारकर विदेशी मुद्रा से भरा बैग लूटा था। फर्म के साझीदार मनीष शर्मा ने बताया था कि बैग में डॉलर, यूरो, येन सहित अन्य विदेशी मुद्राएं थीं।
यह भी पढ़ेंः- बेटे की चाहत में किराए पर ली युवती: बनाए शारीरिक संबंध, बेटी हुई तो जिंदा दफनाने लगा, विरोध पर छोड़कर फरार
स्मार्ट सिटी के कई कैमरे मिले बंद
इनकी कीमत भारतीय मुद्रा में 17 लाख रुपये थी। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर फतेहाबाद, माल रोड, शमसाबाद रोड के सीसीटीवी कैमरे देखे। स्मार्ट सिटी के कई कैमरे बंद मिले। निजी प्रतिष्ठान और होटलों पर लगे कैमरों को भी चेक किया गया।