कन्नौज जिले में छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट छात्रा के साथ हुई बर्बरता की कहानी बयां कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के गुप्तांग में चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा एक से अधिक लोगों का सीमन भी मिला है।
हत्याकांड में पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस पहले एक ही आरोपी होने की बात कह रही थी। घटना के दूसरे दिन पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीए की 19 वर्षीय छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात ने हर किसी को झकझोर दिया है।
शुक्रवार को कॉलेज से पेपर देकर लौटते समय गांव के ही युवक ने उसका अपहरण कर लिया था। परिवार का आरोप है कि आरोपी ने अपहरण करने के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया। उसका शव शनिवार को अर्द्धनग्न अवस्था में नहर किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला था।
गुप्तांग में चोट के निशान, गले व चेहरे को भी नोंचा
छात्रा के शरीर में एक से अधिक लोगों के सीमन मिले हैं। उसके गुप्तांग में चोट के निशान मिले हैं। उसके गले व चेहरे पर भी चोट के निशान थे। छात्रा ने गांव के जिस युवक से दोस्ती से इनकार किया था। उसी ने उसका अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया। अब उसके साथ और कौन-कौन था, पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है।
पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की, दुष्कर्म की जांच रिपोर्ट का इंतजार
छात्रा संग हुई वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को करीब 12 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। मामले में पुलिस अधिकारी लगातार गुमराह करते रहे। घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में लिया था। लेकिन पुलिस एक युवक को हिरासत में लेने की बात कह रही थी।
धारा 302 व 201 में रिपोर्ट दर्ज
पुलिस का कहना था कि एक ही युवक ने घटना को अंजाम दिया है। लेकिन शनिवार की देर रात पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धारा 302 व 201 में रिपोर्ट दर्ज की है। मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही वकील व आसिफ के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य को मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सेना की वर्दी पहनने की कर रही थी तैयारी
हैवानियत का शिकार होकर जान गंवाने वाली छात्रा सेना की वर्दी पहनकर देश सेवा करना चाहती थी। उसके परिजनों के मुताबिक वह नैवी की तैयारी कर रही है। उसकी परीक्षा भी दी थी। हालांकि परीक्षा में नतीजा बेहतर नहीं आया था। उसके बाद वह नए सिरे से डिफेंस की तैयारी में जुटी थी।