up 112
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सारनाथ में स्थानीय थाना क्षेत्र के शक्तिपीठ बरईपुर में शुक्रवार रात सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर नगदी सहित लाखों का आभूषण चोरी हो गया। भुगतभोगी की शिकायत पर सारनाथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Varanasi Weather Update: वाराणसी में आया प्री-मानसून लेकिन मानसून कब देगा दस्तक, जानें IMD ने क्या कहा ?
मूलरूप से बलिया निवासी विजय शंकर श्रीवास्तव रेलवे के लोको पायलट पद से सेवानिवृत्त होने के बाद बरईपुर में मकान बनवा कर रहते है। गर्मी अधिक होने के कारण घर के सभी सदस्य कूलर व पंखा चला कर सोए थे। चोर खड़की का स्क्रू काट कर कमरे में घुस गए। अलमारी व अटैची का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा ले गए। विजय शंकर ने बताया कि एक लाख नगद सहित सोने की दस अंगूठी, दो चेन, दो बाली, पांच जोड़ी टॉप्स, दो मंगल सूत्र सहित चांदी के आभूषण चोरी हुए है।